
Executive Officer

Chairman
परबत्ता भारत के बिहार राज्य के खगडिया में एक छोटा सा शहर है । भौगोलिक दृष्टि से परबत्ता तीन तरफ से गंगा नदी से घिरा हुआ है जबकि इसकी उत्तरी सीमा खगड़िया जिले के गोगरी प्रखंड से टकराती है। इस प्रखंड में कुल 22 पंचायत है। परबत्ता राजधानी पटना से सड़क मार्ग द्वारा दूरी लगभग 215 किमी है। यहाँ सड़क मार्ग द्वारा आसानी से जाया जा सकता है। यहाँ से सबसे नजदीक का रेलवे स्टेशन पसराहा है और सबसे नजदीक का रेलवे जंक्शन मानसी है। परबत्ता का अगुवानी घाट बहुत प्रसिद्ध है। परबत्ता प्रखंड के भरतखंड स्तिथ "बावन कोहली तिरपन द्वार" राजा का महल है,जो काफी पुराना है. परबत्ता के महद्दीपुर स्तिथ मां दुर्गा का भव्य मंदिर आकर्षण का केंद्र है. नायागांव का स्वर्ण मंदिर भी आकर्षण का केंद्र है जहां दूर दूर से भक्त अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए आते हैं.
Learn MorePeople In The City
Square Of City
Year Of Foundation
Successful Programs
Executive Officer
Chairman